लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
पिछले दो सालों की कामयाबी के बाद इस साल हुए एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स के तीसरे संस्करण का आयोजन इस रविवार यानी 24 मार्च को मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) स्थित सिनेपोलिस थिएटर में किया गया. इस शानदार आयोजन के जरिए हमेशा कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी ख्याति नहीं पानेवाले मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया. इस शानदार आयोजन में रसिका दुग्गल, विपिन शर्मा, बिदिता बाग, एलेना फर्नाडीज, पिया बाजपेयी, अनुरित्ता झा, अदिति गौतम, वुडपेकर मूवीज की निर्माता किरण भाटिया, मिष्ठी चक्रवर्ती, विजय वर्मा, जॉर्जिया एंड्रियानी जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. जिन मशहूर टेलीविजन हस्तियों ने एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019 में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए इस अनोखी पहल को सहयोग प्रदान किया, उनमें प्रमुख हैं संजय गंगनानी, हुनर गांधी, रितू चौहान, टीना फिलिप और करण मेहरा आदि. [ यह भी पढ़ें: सलमान फिर से करने वाले हैं एक कोरियन फिल्म के रीमेक में काम, खुद ही किया खुलासा ] एक्सपैंडेबल अवॉर्ड्स 2019 में कुल 30 श्रेणी के तहत अवॉर्ड्स दिए गए और सभी विजेताओं का चयन जूरी ने एकराय से मिलकर किया. पिछले सालों की तरह ही इस साल भी दर्शकों के मनोरंजन का खासा ख्याल रखा गया था. डांस से लेकर मिमिक्री तक, मीडिया से जुड़े तमाम लोगों ने इस मौके पर अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss