PM MODI की शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, जानें पूरी घटना...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

एक्टर Vivek Oberio शनिवार को PM Modi की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। वह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शूटिंग कर रहे थे। इन दिनों मोदी के राजनीति में शुरुआती दौर की शूटिंग चल रही है। 'नरेंद्र मोदी बायोपिक' की शूटिंग के लिए विवेक उत्तरकाशी जिले की खूबसूरत हर्षिल वैली में शूटिंग के लिए पहुंचे थे। जहां उनके साथ एक हादसा हो गया।

 

pm-modi-biopic-vivek-oberoi-got-injured

जानकारी के मुताबिक विवेक एक सीन का शूट कर रहे थे जिसमें वो नंगे पांव बर्फ पर गंगा घाट के पास चल रहे थे। तभी उनके पैर में चोट आ गई। बताया जा रहा है कि पेड़ से टूटी नुकीली टहनी चुभने के कारण विवेक के पैर में चोट आ गई। यूनिट के सदस्यों का कहना है कि चोट से विवेक के पैर से खून निकलने लगा। इस पर फिल्म यूनिट के लोगों ने हर्षिल से डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुला लिया। फिर डॉक्टरों ने उनके पैर का उपचार किया। विवेक को चोट लगने से कुछ समय तक शूटिंग रोकी गई। हालांकि कुछ देर बाद ही शूटिंग को शुरू कर दिया गया।

 

pm-modi-biopic-vivek-oberoi-got-injured

फिल्म में पीएम नरेन्द्र मोदी की निजी जिंदगी से लेकर उनके राजनीतिक सफर को फिल्माया जाएगा। फिल्म का निर्देशन सरबजीत और मैरी कॉम की बायोपिक बना चुके ओमंग कुमार कर रहे हैं। इस बायोपिक में विवेक ऑबेरॉय और मनोज जोशी के साथ ही बोमन ईरानी, जरीना वाहाब, प्रशांत नारायणन, बर्खा बिस्ट सेनगुप्ता, अक्षत आर सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment