लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
काफी वक्त पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने PM नरेंद्र मोदी को टैग कर ट्वीट करते हुए सुर्खियां बना दी थी.कपिल ने बीएमसी को निशाने पर लेते हुए PM नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के नारे पर सवाल उठा दिया था. कपिल ने लिखा था- ''मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी. कपिल यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था- ये हैं आपके अच्छे दिन?'' अब कपिल सलमान खान के भाई अरबाज खान के नए चैट शो पिंच बाई अरबाज खान (Pinch by Arbaaz Khan) में इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल ने पीएम मोदी को किए ट्वीट के बारे में बात करते हुए बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे हैं, ''कोई सुबह उठकर 5 बजे पीएम को ट्वीट करता है तो सीधी सी बात है। या तो वो बहुत दुखी है या तो उसने शराब पी रखी है.'' Watch @KapilSharmaK9 at @arbaazSkhan 's talk show #PinchbyArbaazKhan only on #QuplayTV .#kapilsharma pic.twitter.com/D36w5CUa7F— Kapil Updates (@KapilUpdate) March 7, 2019 इस प्रोमो के बाद कपिल के साथ अरबाज के नए शो को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। आपको बता दें कि अरबाज खान का शो पिंच यूट्यूब चैनल QuPlay पर दिखाया जायेगा.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss