लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

'बाहुबली' (Baahubali) डायरेक्टर एस एस राजामौली (S.S. Rajamouli) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'RRR' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) मुख्य भूमिका में हैं। वहीं काफी समय से इस मूवी में बॉलीवुड के कई और स्टार्स के शामिल होने की भी खबर सामने आ रही थी। अब इस स्टार्स के नाम फाइनल हो चुके हैं। आइए जानते हैं उनके नाम...
Welcome aboard, @aliaa08! We are glad to have you play the female lead in our film. Happy Birthday in advance and hope you will have a wonderful journey with us..:) #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/iZmB8N9z9I
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
Today I feel truly truly grateful.. Cannot wait to begin this beautiful journey with this stellar cast and massive team.. thank you @ssrajamouli sir for giving me this opportunity to be directed by you.. 💃💃💃💃 #RRRPressMeet https://t.co/4LylrkDBr5
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 14, 2019

लंबे समय से फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के शामिल होने की खबर आ रही थीं। वहीं ये भी सुनने में आया था की राजामौली, आलिया को अपनी फिल्म में लेने के लिए बड़ी कीमत तक देने के लिए तैयार थे लेकिन आलिया ने मना कर दिया। लेकिन अब आलिया भट्ट ने 'RRR' को लेकर ट्वीट किया है और 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर के साथ काम करने को लेकर खुशी भी जताई है। आलिया के अलावा मूवी में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आएंगे। इसी फिल्म के साथ आलिया साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।

'RRR' तेलुगू फिल्म होगी जो कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हगो चुका है। 300 करोड़ के बजट में बन रही यह फिल्म 30 जुलाई, 2020 में को हिन्दी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भाषा में रिलीज की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss