लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
आलिया भट्ट की इन दिनों काफी डिमांड है. वो बॉलीवुड की ए लिस्ट कलाकारों में आती है. अपने करियर की पहली फिल्म के बाद उन्होंने जिस तरह से अपने आप को उपर उठाया है, उसके मुताबिक ही उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर की जा रही हैं. अब एक और खबर उनसे जुड़ी हुई सामने आ रही है. ‘ट्रिपल आर’ में नजर आएंगी आलिया काफी वक्त से ये खबर मीडिया में चल रही थी कि आलिया, एस एस राजामौली की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ में नजर आ सकती हैं. हालांकि, ये खबर भी सामने आई कि उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म को करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो कुछ और ही कहानी बयां करती है. क्योंकि राजामौली ने खुद इन सभी खबरों को महज अफवाह बताया है. उनका कहना है कि आलिया इस फिल्म का हिस्सा हैं. राजामौली ने बताया कि आलिया से कुछ दिनों पहले ही वो मुंबई में मिले थे और उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी हामी भर दी है. Welcome aboard, @aliaa08! We are glad to have you play the female lead in our film. Happy Birthday in advance and hope you will have a wonderful journey with us..:) #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/iZmB8N9z9I — RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019 साउथ के दो दिग्गज आएंगे नजर आपको बता दें कि, इस फिल्म को राजामौली बेहद बड़े स्तर पर बना रहे हैं. इस फिल्म में साउथ के दो दिग्गज कलाकार जूनियर एनटीआर और रामचरण नजर आएंगे. फिल्म की कहानी को 1800 से 1900 ई. सन् के बीच गढ़ा गया है. July 30th, 2020... RRR... In theatres, Worldwide!!! In Telugu, Tamil, Hindi, Malayalam and other Indian languages simultaneously. An @ssrajamouli Film... #RRR #RRRPressMeet @tarak9999 #RamCharan @aliaa08 @ajaydevgn @thondankani @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/YgWpESLeVP — RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss