Saand Ki Aankh: ये क्या कर रही हैं तापसी पन्नू? साथ में हैं एक और एक्ट्रेस

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

तापसी पन्नू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिनों का समय ही बीता है लेकिन ये जमकर कमा कर रही है. लेकिन इस फिल्म के बाद तापसी जल्दी ही एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. ‘सांड की आंख’ में आएंगी नजर तापसी पन्नू ‘बदला’ के बाद अब अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी. इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो गांव की एक महिला के रूप में नजर आ रही हैं. वो एकदम देसी अवतार में दीवार पर गोबर थाप रही हैं. उनके साथ एक और एक्ट्रेस ऐसा करती हुई इस तस्वीर में नजर आ रही हैं. तापसी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘के खुश्बू आन लाग री है...दिखे कुछ कमाल का पक रहा है...’ के ख़ुस्बू आन लाग री है...... दिखे कुछ कमाल का पक रेहा है.... what say @bhumipednekar #SaandKiAankh #साँडकीआँख #ComingSoon pic.twitter.com/SU0A9pzx7Y — taapsee pannu (@taapsee) March 11, 2019 अनुराग कश्यप कर रहे हैं प्रोड्यूस आफकी जानकारी क लिए बता दें कि, इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की महिला शूटर्स प्रकाशी और चंद्रो की कहानी पर बेस्ड है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment