काफी समय से राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. पहले ये खबर सामने आई कि इस फिल्म में आमिर खान नजर आएंगे. फिर खबर ये भी आई कि इस फिल्म को शाहरुख खान करने वाले हैं लेकिन बाद में पता चला कि शाहरुख ने भी इस फिल्म से किनारा कर लिया है. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब सामने आ गई है. इस वजह से शाहरुख ने छोड़ी फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ के लेखर अंजुम राजाबली ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शाहरुख खान के फिल्म छोड़ने की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि, ‘अगर आप मुझसे पूछें तो फिल्म जीरो की कहानी में थोड़ी परेशानी थी. हिमांशु बहुत ही कमाल लेखक हैं लेकिन इंसान कभी-कभी गलत भी चला जाता है. मुझे ऐसा नहीं लगता कि किंग खान ने सारे जहां से अच्छा करने से इसलिए इनकार कर दिया कि इसमें स्पेस एंगल है. मेरे मुताबिक जीरो के फ्लॉपहोने के बाद वो खुद भी हिल गए हैं क्योंकि इस फिल्म के उपर काफी मेहनत की गई थी.’ महेश मथाई बनाएंगे फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को महेश मथाई डायरेक्ट करने वाले हैं. जिसमें राकेश शर्मा के इंडियन एयरफोर्स में आने से लेकर स्पेस की यात्रा करने तक की कहानी दिखाई जाएगी.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2u7vdH3
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2u7vdH3
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo