लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म साहो से नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के इस नए पोस्टर के जरिये सस्पेंस बनाने की कोशिश की गई है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के जन्मदिन के अवसर पर कल के दिन 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2' की वीडियो रिलीज की जाएगी लेकिन वीडियो से पहले इस पोस्टर को रिलीज कर के निर्माताओं ने दर्शकों को प्रत्याशित कर दिया है। इससे पहले प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने 'शेड्स ऑफ साहो' के पहले अध्याय में न केवल प्रभास का आगामी फिल्म से स्टाइलिश लुक शेयर किया गया है बल्कि अबू धाबी शेड्यूल की झलक भी साझा की गई है जहाँ साहो की टीम ने इंडस्ट्री के सबसे महंगे और बहु-करोड़ एक्शन दृश्यों में से एक को अंजाम दिया है।
The wait is almost over... #ShadesOfSaaho2 to be out tomorrow at 8.20 am... #Saaho stars Prabhas and Shraddha Kapoor... Directed by Sujeeth. #ShadesOfSaahoChapter2 pic.twitter.com/ystSFFSDWG
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019

'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 1' को दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी। अब ऐसे में सबकी नजरें कल रिलीज होने वाले दूसरे अध्याय पर टिकी है।
सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक "साहो" में सुपरस्टार प्रभास के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी और फ़िल्म को एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।

फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य ने लिरिक्स और शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है। एक्शन थ्रिलर 'साहो' वामसी, प्रमोद, विक्रम द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 15 अगस्त 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss