Setters: फिल्म का फर्स्ट लुक किया गया जारी, सच्ची घटना पर है आधारित

advertise here
कई कलाकारों से सजी फिल्म ‘सेटर्स’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. काफी वक्त बाद आफताब फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. आखिरी बार उन्हें ‘मस्ती’ के दूसरे पार्ट में देखा गया था. लेकिन अब वो इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के पोस्टर में कई सारे कलाकार नजर आ रहे हैं. ‘सेटर्स’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी आफताब शिवदासानी, इशिता दत्ता, श्रेयस तलपड़े और सोनाली सहगल से सजी फिल्म ‘सेटर्स’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में इन सभी कलाकारों के अलावा पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज से पहले इसे सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोट किया जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख बताई है. View this post on Instagram NH Studioz acquires #Setters... Stars Aftab Shivdasani, Shreyas Talpade, Sonnalli Seygall, Ishita Dutta, Pavan Malhotra, Vijay Raaz, Jameel Khan and Manu Rishi... Directed by Ashwini Chaudhary... Produced by Vikash Mani and Narendra Hirawat... 12 April 2019 release... Poster: A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on Mar 7, 2019 at 10:00pm PST 12 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म आपको बता दें कि, ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया है. इस फिल्म को विकास मनी और नरेन्द्र हीरावत ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और जयपुर में की गई है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2NPu14h
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment