लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Sushant Singh Rajput और Bhumi Pednekar की फिल्म 'Sonchiriya' को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं। फिल्म Box Office पर कमाई करने में नाकामयाब होती नजर आ रही है। फिल्म ने पहले दिन में मात्र 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन कमाई बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये पर पहुंची और तीसरे दिन तो फिल्म महज 1.90 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई।

इन आंकड़ों को मिलाकर अब तक फिल्म ने महज 4 करोड़ 60 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस से कमाए हैं। इस फिल्म की कहानी चंबल घाटी में फैले डाकुओं की जिंदगी पर आधारित है।

फिल्म में सुशांत और भूमि के अलावा मनोज वाजपेयी, आशुतोश राणा, रणवीर शौरी जैसे दमदार कलाकार हैं। इतनी शानदार स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म फ्लॅाप होती नजर आ रही है।

फिल्म न चलने का एक कारण रणवीर सिंह की 'गली बॉय', अजय देवगन की 'टोटल धमाल' और कार्तिक आर्यन की 'लुका छुपी' भी है। मसालेदार कॉमेडी फिल्मों के चलते लोगों को सुशांत की फिल्म कुछ ज्यादा एंटरटेंन नहीं कर पाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss