Street Dancer: वरुण धवन के मजेदार डांस को देखकर आप हो जाएंगे लोट-पोट, देखिए वीडियो

advertise here
वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कई सारे सितारे नजर आएंगे. हालांकि, ये फिल्म अभी रिलीज नहीं होने वाली लेकिन फिल्म को लेकर लोगों में अभी से ही उत्सुकता बनी हुई है. इसी वजह से फिल्म की टीम कोई न कोई वीडियो या फिर तस्वीरें सेट से शेयर करती ही रहती है. हाल ही में एक और वीडियो सेट से शेयर किया गया है जो काफी मजेदार है. मजेदार डांस करते नजर आए वरुण ‘स्ट्रीट डांसर’ के सेट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में नोरा फतेही और उनके साथ एक और डांसर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. तभी वरुण धवन दोनों को रुकने के लिए कहते हैं और खुद ही हिप डांस करने लगते हैं जिस पर श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म के सभी कलाकार सामने आ जाते हैं और वरुण की जमकर खिंचाई करते हैं. View this post on Instagram He is so funny and his talent is just @varundvn @norafatehi . . . #love #followback #instagramers #photooftheday #20likes #amazing #smile #follow4follow #like4like #instalike #picoftheday #instadaily #instafollow #followme #instagood #bestoftheday #instacool #follow #colorful #style #bollywood #varuniacs #varundhawan #shraddhakapoor #streetdancer #fitnessgoals #gym #body #kiaraaliaadvani A post shared by Varun Dhawan Fanclub (@varun_fandom) on Mar 4, 2019 at 3:50am PST डांस का मिलने वाला है डबल डोज आपको बता दें कि, इस फिल्म में आपको पहले की फिल्मों की अपेक्षा भरपूर डांस दिखाई देने वाला है. ये फिल्म ‘एबीसीडी’ का तीसरा पार्ट है जिसे रेमो डिसूजा ही डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले के दोनों ही पार्ट की तरह इस बार भी प्रभु देवा फिल्म में नजर आएंगे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Uo9plR
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment