लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी Akshay Kumar की अपकमिंग मूवी 'Suryavanshi' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। अक्षय पोस्टर में पुलिस के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे है। बता दें कि 'सूर्यवंशी' अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' का तीसरा सीक्वल है। वहीं 'सिंघम' का दूसरा सीक्वल 'सिंबा' थी जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में थे।

अक्षय ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए लिखा, 'रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स से, पाॅवरफुल परफाॅर्मेंस के लिए रेडी हो जाइए।' इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। रोहित शेट्टी की यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है।
A bullet for a bullet! Get ready for #RohitShetty’s #Sooryavanshi 🔥 on Eid 2020. Action-packed, masala intact! @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/wM2G3Vx1IO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
From #RohitShetty’s Police universe, get ready for the fire-packed #Sooryavanshi 🔥, releasing on Eid 2020!@karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/lGEsdaznwi
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
खास बात यह है कि इस फिल्म में बहुत सारे प्रोड्यूसर्स हैं। फिल्म को हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और रोहित शेट्टी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'केसरी' होली पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अक्षय कुमार इस फिल्म में खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss