पुलवामा में जवानों पर किए गए आंतकवादियों द्वारा कायराना हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए बयान की वजह से विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से निकाले जाने की खबर सामने आई. कहा गया कि मामला शांत होने तक खुद सलमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हैट जाने के लिए कहा जिसके बाद उनकी जगह पर अब अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी. आने लगी. वहीं आजतक की खबर के मुताबिक चैनल और सलमान मामला ठंडा होने के इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह सिद्धू को शो पर वापस ले आएंगे. बता दें कि शो पर अर्चना पूरन सिंह को लाने की जानकारी सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल दी थी. लेकिन चैनल ने कभी भी सिद्धू को शो से बाहर निकालने की सूचना आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की.ये भी बताया गया है कि अर्चना के साथ सिर्फ 20 एपिसोड का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है. यानी मामला जैसे ही ठंडा होगा वापस शो में सिद्धू को बुला लिया जायेगा. सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं. पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है'. उन्होंने आगे कहा है कि' 'यह सच है कि यह हमला कायरता है और आतंकवाद, हिंसा कहीं से भी सही नहीं है और जिसने यह सब किया है, उसे सजा मिलनी ही चाहिए. लेकिन सिद्धू की कही ये बातें सोशल मीडिया के लोगों को नाराज कर गई. जिसके बाद आम जनता ने शो से सिद्धू को बाहर करने की मांग कर दी थी.
The Kapil Sharma Show में सिद्धू को वापस लाने की मुहीम में लगे सलमान खान


You may also like...
- झूठी है उर्मिला मातोंडकर, मुस्लिम धर्म अपनाते ही लोगों को पागल बना रही है...- पायल रोहतगी ने लगाए चौंका देने वाले आरोप
- ये एक्ट्रेस थी परवीन बाबी की हमशक्ल, पति पर लगा चुकी हैं घरेलू हिंसा का आरोप, दो बार की शादी और फिर...
- बड़ी खबर: बॉलीवुड के बाद अब तमिल डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन, 20 बाद साल इस एक्ट्रेस संग करेंगे काम!
- गंभीर बीमारी के चलते गुमनाम हुईं इस एक्ट्रेस ने अमिताभ पर लगाया था जान से मारने का आरोप, हिल गई थी इंडस्ट्री
- सारा ने बेहद छोटे कपड़ों में कराया फोटोशूट, बरसा लोगों का गुस्सा... एक ने कहा- दिखाना ही है तो पूरा...