लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma का शो 'The Kapil Sharma Show' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और यह टीआरपी में दूसरे नंबर पर चल रहा है। इस शो के हर एपिसोड में नए मेहमान आते हैं जिसके साथ कपिल जमकर मस्ती करते हैं। खबरों के अनुसार जल्द ही इस शो में कॉमेडी के साथ देशभक्ति का भी अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अभिनेता Akshay Kumar और Parineeti Chopra अपनी आने वाली फिल्म 'Kesari' के प्रमोशन में लिए कपिल के शो में पहुंचे। इस वीडियो में बच्चा यादव, अक्षय और परिणीति को अपने जोक्स पर हंसते के लिए मजबूर कर देते हैं।
Bachcha Yadav ke Joks ne kar diya @akshaykumar aur @ParineetiChopra ko bhi hassi se lot pot! Dekhiye entertainment se bhara #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward pic.twitter.com/YTm9OksaOP
— Sony TV (@SonyTV) March 12, 2019
इस वीडियो आप देख सकते है कि अक्षय कुमार से बच्चा यादव कहते हैं कि सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं, शाहरुख खान दिवाली पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। आमिर खान क्रिसमस पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। अक्षय कुमार से कहते है कि आप अपने त्योहार पर यानी अक्षय तृतीया पर फिल्म रिलीज क्यों नहीं करते। यह सुनकर परिणीति और अक्षय कुमार जोर—जोर से हंसने लगते है।
अक्षय कुमार ने कहा, 'जब भी आप यूनिफार्म में किसी जवान को देखें तो उसे सैल्यूट करें।' इसी के साथ कपिल शर्मा ने कहा कि आप लोग हमारे लिए जो करते हैं उसका कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी साल 1897 में सारागढ़ी में 21 सिखों और 10,000 अफगानियों के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है। फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss