लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कपिल शर्मा के शो 'The Kapil Sharma Show' के हर एपिसोड में नए—नए मेहमान आते है। हाल ही में रिलीज हुए एपिसोड में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम और उनकी पत्नी मधुरिमा निगम मेहमान बनकर पहुंचे। कपिल ने दोनों के साथ जमकर मस्ती की। शो में सोनू निगम की पत्नी ने उनके कई खुलासे किए।

सोनू ने बताया कि वो चार साल की उम्र से गा रहे हैं। इसके थोड़ी देर बाद सोनू की वाइफ मधुरिमा की एंट्री होती है जिसे सोनू एक खूबसूरत गाने से स्वागत करते हैं। फिर पति और पत्नी के बीच का हंसी मजाक शुरू हो जाता है। सोनू से कपिल मजाक करते हुए कहते है कि उन्हें ट्विस्टर पर अच्छा रिस्पांस मिलता है तभी सोनू, कपिल को उनके ट्विटर का केस याद दिलाते हैं। मधुरिमा ने बताया कि सोनू के बारे में उनसे ज्यादा उनकी बहन को खबर रहती थी।
Get ready for a fun evening on #tkss with #sonunigam and his better half @sonuhdam on @SonyTV #TheKapilSharmaShow #Comedy #singing #music #laughter pic.twitter.com/8Iyj58ISDX
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 22, 2019
शो में मस्ती करते हुए कपिल ने पूछा कि क्या वो सोनू पर शक करती है इस पर उन्होंने कहा कि वो ज्यादातर उनके साथ ही रहती है। कपिल हंसते हुए कहते है कि इस लाइन को शो से कटवा देना क्योंकि यदि उनकी बीवी ये सुन लेगी तो वो भी हमेशा साथ रहने की जिद करेगी।

कपिल के शो में दर्शकों से पूछते हैं कि घर की मुर्गी दाल बराबर होती है। जिसपर खुद सोनू की बीवी बताती है कि लोग जब उनसे पूछते हैं कि उनका फेवरेट सिंगर कौन है तो वो बिना किसी झिझक के शान का नाम लेती है। कपिल शर्मा के शो को इन दिनों दर्शकों बहुत पसंद कर रहे है और यह टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाए हुए है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss