Troll: बिना हेलमेट के स्कूटर पर बैठे सुशांत सिंह राजपूत जमकर हुए ट्रोल, यूजर्स ने पूछा पैसे खत्म हो गए क्या

advertise here
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सोनचिड़िया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कोई खास बिजनेस तो नहीं किया है. सोनचिड़िया ने पहले दिन महज 1 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में सुशांत सिंह को सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में सुशांत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे लेकर वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं. View this post on Instagram @sushantsinghrajput takes a lift home as we click him walking around in Bandra today! . . . #sushantsinghrajput #instagram #ubercool #friday #lift #pictureperfect #photooftheday #manavmanglani @manav.manglani A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Mar 1, 2019 at 2:31am PST इस तस्वीर में सुशांत सिंह एक गाड़ी पर बिना हेलमेट पहने नजर आए थे. सुशांत मुंबई की सड़क पर टहल रहे थे. जिसकी कुछ देर बाद उन्होंने स्कूटर चला रहे एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगी, दोनों बिना हेलमेट गाड़ी पर सवार होकर निकल गए. जैसे ही एक्टर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने यहां तक लिखा कि सुशांत अपना वॉलेट कहां भूल गए? आप भी पढ़ें सुशांत किस तरह से हुए ट्रोल.   [ यह भी पढ़ें: रवि किशन की बेटी रीवा ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग, किया गया मुहूर्त ] सुशांत सिंह की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ की बात करें तो इस फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा भूमि पेड़नेकर, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. देखना होगा सुशांत सिंह की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा बिजनेस करती है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Tt6ueG
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment