Tweet: ऋषि कपूर ने भारत -पाकिस्तान युद्ध को लेकर तोड़ी चुप्पी, आतंकवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने भारत और पाकिस्तान की लड़ाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऋषि कपूर ने भारत और पाकिस्तान के बीच अमन कायम रखने की बात कही है. ऋषि कपूर ने रविवार के दिन सुबह ट्विटर पर एक खास पोस्ट करते हुए इस बात को कहा है. पढ़िए ऋषि कपूर का यह ट्वीट Agree with @arunjaitley If Pakistan truly wants to root out terrorism as they say so,they should join hands with India to do so. We and you have nothing against our respective civilians. If Imran cannot, Pakistan Army or ISI should do it. Think! — Rishi Kapoor (@chintskap) March 10, 2019 ऋषि कपूर ने अपने इस खास ट्वीट में लिखा '' मैं अरुण जेटली जी से सहमत हूं. अगर पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवाद को खत्म करना चाहता है तो उसे भारत के साथ हाथ मिलाना ही होगा. क्योंकि हमारे और आपके पास हमारे संबंधित नागरिकों के खिलाफ कुछ भी नहीं है जिस वजह से लड़ाई का कोई मतलब नहीं है. अगर इमरान ये नहीं कर सकते तो पाकिस्तानी सेना को यह काम करना होगा, सोचिये'' हाल ही में ऋषि कपूर ने भारत वापस आने के प्लान को भी कैंसिल कर दिया है. [ यह भी पढ़ें:  Viral Pic: सोनाक्षी सिन्हा ने बॉबी देओल को उठाया अपने गोद में एक्टर के उड़े होश , यहां देखिए ] मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि ने अपने एक दोस्त को बताया था कि वह मार्च के अंत तक भारत लौट सकते हैं. वहीं जब एक्टर से अमेरिका में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया है. आईएएनएस की खबर के अनुसार, जब ऋषि से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने बताया कि उनका ट्रीटमेंट अभी भी चल रहा है, जहां उनका स्वास्थ्य सही होने में अभी भी कुछ वक्त लग सकता है. इस वजह से अभी उनके आने में समय है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment