लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
चर्चित डांसिंग रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' लोगों के बीच काफी फेमस है। हर एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। आने वाले एपिसोड में फराह खान भी जज की भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी। हालांकि शो के दौरान कुछ ऐसा होता है कि भड़कीं फराह खान बीच में ही लाइव शो से निकल जाती हैं। फराह खान इतनी गुस्से में होती हैं कि वह गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी की भी बात सुनने से इंकार कर देती हैं।
A prank gone wrong? Catch what happens when Vaibhav scared @TheFarahKhan on #SuperDancerChapter3 #GuruShishyaSpecial, this weekend at 8 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 pic.twitter.com/moulK1uK4U
— Sony TV (@SonyTV) March 15, 2019
दरअसल एक हॉरर परफॉर्मेंस के बाद फराह खान और अनुराग बसु भूत के बारे में बात कर रहे होते हैं। फराह कहती हैं कि फीमेल भूत होती है। इसी दौरान एक कंटेस्टेंट फराह के साथ प्रैंक करता है। प्रैंक में फराह को कंटेस्टेंट भूत बनकर डराता है। हालांकि इस प्रैंक से फराह खान नाराज हो जाती हैं। गुस्से में फराह कहती हैं, 'सुनो! ऐसा नहीं होता है, किसी को भी हार्ट अटैक आ सकता है। मैं पहले से ही ब्लड प्रेशर की मरीज हूं।' इतना कहकर फराह खान शो के बीच ही निकल जाती हैं। फराह को मनाने के लिए गीता और शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि यह प्रैंक था। हालांकि शिल्पा यह भी कहती हैं, 'मेरे साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है। यह बहुत डरावना होता है।'
Thank God it's Friday! Just one more day and you get to witness all the super awesome moments on #SuperDancerChapter3 with none other than @TheFarahKhan, this weekend at 8 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 pic.twitter.com/Rr4LwMGgs5
— Sony TV (@SonyTV) March 15, 2019
बता दें कि इस वीडियो को चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। हालांकि 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के एपिसोड के प्रोमो को देखने के बाद दर्शक काफी शॉक्ड हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फराह खान सच में नाराज होकर शो से चली जाती हैं या फिर यह किसी तरह का मजाक होता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss