Viral Video: सारा अली खान ने अमिताभ से कहा आदाब, KBC का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

advertise here
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं. सारा ने दिसंबर के महीने में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था. जहां इस फिल्म की कामयाबी के बाद सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' में भी नजर आईं थीं. जिसके बाद से सारा अली खान दर्शकों की फेवरेट बन गई हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस का एक बचपन का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो कौन बनेगा करोड़पति 2 के सेट पर ऑडियंस में बैठी नजर आ रही हैं. देखिए सारा अली खान का वायरल हो रहा है ये कमाल का वीडियो. View this post on Instagram The younger sara was also soooo well behaved and graceful! LoveLove @saraalikhan95 . . Follow me my new page @indianvideoz A post shared by Bollywood love (@boliywoodlove) on Mar 5, 2019 at 7:20am PST इस वीडियो में सारा अली खान अपनी एक दोस्त के साथ बैठी नजर आ रही हैं. जहां वो अमिताभ बच्चन से बात करती दिखाई दे रही हैं. जहां शो के हॉटसीट पर सैफ के साथ प्रीति जिंटा बैठी हैं. इस शो पर सारा अली खान अपने पापा सैफ को सपोर्ट करने पहुंची थीं. बिग बी यहां सारा अली खान क्यूट बुलाते हैं. वाकई इस वीडियो में सारा बहुत क्यूट लग रही हैं. [ यह भी पढ़ें: जब अमिताभ को एक फैन ने समझ लिया सलमान, जानिए फिर क्या हुआ? ] शो के दौरान अमिताभ बच्चन सारा से उन्हें आदाब करने को कहते हैं. वहीं सारा अली खान सारा अमिताभ को बहुत ही क्यूट तरह से आदाब करती हैं. जिसे देख वो बहुत खुश हो जाते हैं. आपको बता दें, सारा अली खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल की शूटिंग कर रही हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2XKgMGk
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment