लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) है। ऐसे में आज हम आपको हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बारे में ऐसी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो कम लोग ही जानते हैं। सपना आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वह किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। जब सपना मात्र 12 वर्ष की थी तो उनके पिता की मौत हो गई थी। इसक बाद पूरे परिवार की जिम्मेदार उनके कंधों पर आ गई थी। वह पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन मजबूरी ने उन्हें डांसर बना दिया।
सपना अपने पहले गाने से ही मशहूर हो गई थीं। लेकिन बाद में उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। वर्ष 2016 में गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना ने एक रागिनी गाई थी। रिपोर्ट के अनुसार इस रागिनी में दलित समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस रागिनी को लेकर वह बड़ी मुसीबत में फंस गई। उनके खिलाफ एफआईआर हो गई।
फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपना के खिलाफ काफी कुछ लिखा जाने लगा। उन्हें परेशान किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर और मोबाइल पर मैसेज भेजकर सपना को प्रताडित किया जाने लगा। इन सबसे परेशान होकर सपना ने जहर खा लिया।
जहर खाने से पहले सपना ने एक खत लिखा था। इस खत में उन्होंने लिखा, 'मैं पैसा कमाने के लिए इस पेशे में हूं। मेरे इस कदम (सुसाइड की कोशिश) के पीछ सतपाल तंवर है। हरियाणा कैबिनेट से मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि इसके बाद मेरी मां को परेशान ना किया जाए और सतपाल तंवर के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए।' हालांकि सपना को बचा लिया गया। वह कुछ दिन आईसीयू में रहीं और मौत से लड़कर वापस लौट आईं। इसके बाद सपना ने शिकायत की थी कि उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस घटना के बाद सपना चौधरी काफी पॉपुलर हो गईं। उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ने लगी। आज वह करोड़ों दिलों की धड़कन बन गई हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss