ए.आर रहमान के नन्हें स्टूडेंट ने विदेश में लहराया भारतीय परचम, जीता यूएस रियलिटी शो The World’s Best

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

संगीतकार एआर रहमान(AR Rahman) के संगीत विद्यालय, केएम संगीत कंजर्वेटरी में संगीत सीखने वाले चेन्नई के पियानोवादक लिडियन नदस्वरम ने अमरीकी रियलिटी शो 'द वर्ल्ड्स बेस्ट' का खिताब अपने नाम किया है। तमिल संगीत निर्देशक दर्शन सतीश के बेटे हैं। लिडियन ने दक्षिण कोरिया के कुक्कीवोन उर्फ द फ्लाइंग ताइक्वांडो मास्टर्स को हराकर प्रतिष्ठित खिताब और 1 मिलियन अमरीकी डॉलर का नकद पुरस्कार भी अपने नाम किया।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल में 13 साल के लिडियन ने दो पियानो मेडल पर परफार्म कर जज के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया। फेथ हिल, रुआउल चार्ल्स और ड्रयू बैरीमोर के साथ-साथ दुनिया भर के 50 अन्य जज ने लिडियन को विजेता घोषित करने का अंतिम निर्णय लिया। जेम्स कॉर्डन शो के होस्ट थे।

शो की आखिरी टैली में, लिडियन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से बहुत आगे थे। जिस वक्त उनका स्कोर 84 पर था उस समय कुक्कीवॉन 63 पर थे। लिडियन को जब ये यह पुरस्कार मिला उस वक्त उनके पिता भी उनके साथ थे। जब लिडियन को जैसे ही विजेता घोषित किया गया ड्रयू बैरीमोर के साथ कईं दर्शकों की आंखें छलक गईं।

 

लिडियन को बधाई देने के लिए, रहमान गुरुवार को उनके घर गए। दोनों ने ट्विटर पर लाइव सेशन भी किया। 10 मिनट के लंबे वीडियो में लिडियन के परिवार ने रहमान का गर्मजोशी से स्वागत किया। लिडियन ने अपने गुरु के लिए पियानो धुन भी बजाई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment