लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

संगीतकार एआर रहमान(AR Rahman) के संगीत विद्यालय, केएम संगीत कंजर्वेटरी में संगीत सीखने वाले चेन्नई के पियानोवादक लिडियन नदस्वरम ने अमरीकी रियलिटी शो 'द वर्ल्ड्स बेस्ट' का खिताब अपने नाम किया है। तमिल संगीत निर्देशक दर्शन सतीश के बेटे हैं। लिडियन ने दक्षिण कोरिया के कुक्कीवोन उर्फ द फ्लाइंग ताइक्वांडो मास्टर्स को हराकर प्रतिष्ठित खिताब और 1 मिलियन अमरीकी डॉलर का नकद पुरस्कार भी अपने नाम किया।
Congratulations to the $1 million winner of The #WorldsBest—#TWBLydian! 👏 pic.twitter.com/9CQHfrCHj2
— The World's Best (@WorldsBestCBS) March 14, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल में 13 साल के लिडियन ने दो पियानो मेडल पर परफार्म कर जज के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया। फेथ हिल, रुआउल चार्ल्स और ड्रयू बैरीमोर के साथ-साथ दुनिया भर के 50 अन्य जज ने लिडियन को विजेता घोषित करने का अंतिम निर्णय लिया। जेम्स कॉर्डन शो के होस्ट थे।
Lydian wins #cbs#world’s best ! https://t.co/O27OABQCDS
— A.R.Rahman (@arrahman) March 14, 2019
शो की आखिरी टैली में, लिडियन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से बहुत आगे थे। जिस वक्त उनका स्कोर 84 पर था उस समय कुक्कीवॉन 63 पर थे। लिडियन को जब ये यह पुरस्कार मिला उस वक्त उनके पिता भी उनके साथ थे। जब लिडियन को जैसे ही विजेता घोषित किया गया ड्रयू बैरीमोर के साथ कईं दर्शकों की आंखें छलक गईं।
Chopin and @JKCorden? #TWBLydian's performance was full of SO many surprises. https://t.co/9dmXM4l0Uf #WorldsBest pic.twitter.com/Pzv4kXtbLX
— The World's Best (@WorldsBestCBS) February 24, 2019
लिडियन को बधाई देने के लिए, रहमान गुरुवार को उनके घर गए। दोनों ने ट्विटर पर लाइव सेशन भी किया। 10 मिनट के लंबे वीडियो में लिडियन के परिवार ने रहमान का गर्मजोशी से स्वागत किया। लिडियन ने अपने गुरु के लिए पियानो धुन भी बजाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss