पॉपुलर टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता भल्ला के किरदार से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे पसंदीदा बहू हैं. टीवी की इस सबसे पॉपुलर बहू के फैंस के लिए पिछले कुछ दिनों से एक शॉकिंग न्यूज उड़ रही है. कई वेबपोर्टल्स पर ये खबर आई है कि दिव्यांका का शो जल्द बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल जैसे स्टार्स से सजे इस शो ने 1500 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं और दो महीने पहले शो ने शानदार पांच साल पूरे किये हैं.आजतक की खबर के मुताबिक शो को अगले महीने तक बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, इस फैसले को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई. सूत्रों की मानें तो शो के बंद होने के बाद 'ये हैं चाहते' टाइटल से टीवी शो लाया जाएगा. इसके बाद जब शो में इशिता का किरदार निभा रही दिव्यांका त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा, शो के बंद होने को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है और यह जानकारी एक्टर्स को भी नहीं है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शो के बंद होने की खबरें उठ रही है. इससे पहले भी चर्चा थी कि एकता कपूर की ये हैं मोहब्बतें जनवरी 2019 में बंद हो जाएगा. View this post on Instagram A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on Jan 12, 2019 at 9:07pm PST
Yeh Hai Mohabbatein : शो के बंद होने पर दिव्यांका ने तोड़ी चुप्पी


You may also like...
- 'सनकी' में साथ नजर आ सकते हैं दीपिका और शाहरुख
- ट्रोल करने वालों को एक बार फिर अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब, लिखा- दोस्ती को चुनें, प्यार को चुनें, तकलीफ पहुंचाने वालों से दूर रहें
- सारा अली खान की बड़ी मुसीबतें, रिया के ड्रग डीलर से ड्रग खरीदने की बात आई सामने ,जल्द NCB करेगी जांच!
- प्रियंका ने अपने नए हेयरस्टाइल को किया फ्लॉन्ट, बिपाशा बसु ने हेयर टिप्स साझा किया
- Kangana Ranaut के पिता बोले- वह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, उसने अपने पापा तक को नहीं छोड़ा है