लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
एक घर, एक कार या एक जोड़ी जूते चुनने के लिए लोग थोड़ा समय लेते हैं और सोच समझकर निर्णय लेते हैं। फिर क्यों दो लोग शादी जैसे बड़े बंधन में बंधने से पहले एक-दूसरे को समझने के लिए एक साथ वक्त नहीं बिता सकते? कुछ ऐसे ही सवाल स्टार प्लस के नए शो 'Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke' की लीड एक्ट्रेस Mishti के मन में भी हैं। इस शो की स्टार कास्ट ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में अपने इस शो के बारे में अनुभव साझा किए।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का एक्सटेंशन
यह शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का एक्सटेंशन है। इस बारे में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अपार सफलता के बाद हमने यह सोचा कि हमें इस शो का एक्सटेंशन लेकर आना चाहिए। जो कि एक नई सोच लेकर आए और प्रगतिशील सोच के साथ दर्शकों को जीवन का एक नया नजरिया दे। नए शो के जरिए हम लोगों की इस सोच पर सवाल खड़े करना चाहते हैं कि क्या एक या दो मुलाकात एक बेहतर जीवनसाथी चुनने के लिए काफी है। यह शो जोडिय़ां तय करने को लेकर एक नए तरह की पहल है, जिसमें नई और पुरानी सोच को शामिल किया गया है।'
'मिष्टी'का किरदार काफी नया और अलग
इस शो में मिष्टी का किरदार निभा रहीं रिया शर्मा ने कहा, 'इसकी समृद्ध और खुशहाल विरासस, एक अनूठा किरदार, सिंपल लेकिन आकर्षक स्क्रिप्ट और बेहतरीन कलाकारों की वजह से मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक थी। मिष्टी का किरदार मेरे पहले के किरदारों की तुलना में काफी अलग और नया है। मैं ऐसे ही किरदार की तलाश में थी।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss