लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इनदिनों बॉलीवुड की तरह ही साउथ की फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वहीं 'बाहुबली' रिलीज के बाद तो साउथ सिनेमा ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। वहीं इस फिल्म के सभी कलाकार खासकर लीड एक्टर यानी प्रभास की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ का एक ऐसा एक्टर है जो प्रभास से भी ज्यादा पॉपुलर है। ये सुपरस्टार है अल्लु अर्जुन (Allu Arjun)। आल अल्लु अर्जुन का जन्मदिन है। आज वह अपना 36वां (Happy Birthday Allu Arjun) जन्मदिन मना रहे हैं। अल्लु ने लगातार कई हिट फिल्में दी हैं। तो आइए लगातार हिट देने वाले इस एक्टर की फीस भी जान लें...

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही ऐसा कोई एक्टर होगा जो पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में बॉलीवुड कलाकारों से पीछे होगा। ऐसे ही एक एक्टर हैं अल्लू अर्जुन। इसी के चलते फेसबुक पर उनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। अल्लू अर्जुन तेलुगू फिल्मों के बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। अल्लू ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'डैडी' से की थी। वहीं फिल्म 'गंगोत्री' में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्हें सही मायने में पहचान फिल्म 'आर्या' से मिला। इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट तेलुगू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो आज अल्लू अर्जुन तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार हैं। वहीं बतौर फीस वह एक फिल्म के लिए करीब 16-18 करोड़ रुपए लेते हैं। साथ ही अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। वहीं अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे सेलेब्रिटी हैं जिनके फेसबुक पर 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss