लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बोले चूडियां' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री मौनीद रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म से नवाज के भाई शमास सिद्दीकी भी डेब्यू कर रहे हैं। दरअसल, शमास इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। शमास फिल्म की रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने एक मीडिया पब्लिकेशन पर 100 करोड़ की मानहानि का केस किया है।
this is called a shit journalism @AmarUjalaNews don't target anyone, its a 100Cr Defamation on @AmarUjalaNews and now we will meet at #MUMBAIHIGHCOURT defiantly.
— shamas n siddiqui (@ShamasSiddiqui) April 11, 2019
रिपोर्ट के अनुसार इस मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमास का सेट पर एक्ट्रेसेस के प्रति व्यवहार आपत्तिजनक है और कई महिला कलाकार इसी वजह से नवाज से दूर जा रही हैं। नवाज के भाई इस रिपोर्ट से इतना खफा हो गए कि उन्होंने प्रकाशन के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इसमें उन्होंने अरोप लगाए हैं कि बिना किसी पुख्ता सबूत के उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट प्रकाशित की गई। डेब्यूटेंट डायरेक्टर ने भी इसी पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट भी किया। हालांकि अभी तक नवाज का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

फिल्म की बात करते हुए नवाज ने कहा, 'मौनी रॉय एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। वह अपने अभिनय के साथ प्रयोग करने में विश्वास रखती हैं और मुझे लगता है कि वह इस तरह के किरदार के लिए सही विकल्प हैं।' साथ ही उन्होंने कहा कि वह मौनी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss