लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

साउथ एक्ट्रेस संगीता कृष उस समय सुर्खियों में आ गई थीं जब उनकी मां भानुमति ने तमिलनाडु स्टेट एसोसिएशन फॉर वुमेन में बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मों ने आरोप लगाए थे कि उनकी बेटी संगीता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और संपत्ति को हड़प लिया। अब संगीता ने मां के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।
To all my well wishers.. Thank u for always being there for me . And to all film lovers , IT IS NOT EASY TO BE AN ACTOR. pic.twitter.com/RuEjkTHpZT
— sangithakrish (@sangithakrish) April 12, 2019
दरअसल, संगीता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है। इसमें अभिनेत्री ने बताया है कि उनकी मां 13 साल की उम्र से उनका शोषण कर रही है। साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि उनकी मां ब्लैंक चेक पर साइन करवाती थीं। संगीता ने पोस्ट में लिखा, 'प्यारी मां, इस दुनिया में लाने के लिए शुक्रिया। मेरी स्कूलिंग बंद करवा कर 13 की उम्र से काम करवाने के लिए शुक्रिया। ब्लैंक चेक पर मुझसे साइन करवाने के लिए शुक्रिया। अपने शराबी और ड्रग्स के आदी बेटे को हर सुविधा देने के लिए मेरा शोषण किया। अपने हर फैसले में मुझे किनारे करने के लिए शुक्रिया।' साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरी शादी नहीं करवाने के लिए शुक्रिया जब तक कि मैंने खुद रास्ता नहीं निकाल लिया।'

अभिनेत्री ने आगे लिख, 'मेरे पति को लगातार परेशान करने और मेरे परिवार की शांति छीनने के लिए शुक्रिया। शुक्रिया यह सिखाने के लिए कि एक मां को कैसा नहीं होना चाहिए। सभी झूठे आरोपों के लिए शुक्रिया। जाने-अनजाने आपने मुझे एक 'बेवकूफ' बच्चे से एक योद्धा की तरह लड़ना सिखाया। अब मैं एक मेच्योर, मजबूत और बोल्ड महिला हूं। उम्मीद है कि एक दिन आप इस झूठे घमंड से बाहर निकलेंगी और मुझ पर गर्व करेंगी।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss