लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

70—80 के दशक की मशहूर अदाकारा moushumi Chatterjee 71 बरस की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। उनका जन्म 26 अप्रेल, 1948 में कोलकाता में हुआ था। मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है। उन्होंने बंगाली फिल्मों से एक्टिग में कदम रखा था। आइए जानते हैं मौसमी चटर्जी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े ऐसे फैक्ट्स जो शायद ही आप जानते हैं...

18 की उम्र में बनी मां
मौसमी चटर्जी ने कम उम्र में ही प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की। मौसमी और जयंत की दो बेटियां हैं पायल और मेघा। पहले बेटी के जन्म के वक्त मौसमी की उम्र महज 18 साल थी। मौसमी ने शादी के बाद ही हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया था।

शूटिंग सेट पर ही होने लगी थी ब्लीलिंग
बात 1974 की जब मौसमी बॉलीवुड फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' की शूटिंग कर रही थी तो प्रेग्नेंट थीं। इस दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिरने वह नीचे गिर पड़ी थीं। उसी वक्त को उनको ब्लीडिंग होने लगी। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मौसमी खुशकिस्मत थी कि उनका बच्चा सुरक्षित बच गया।

उस दौर की महंगी एक्ट्रेस में थे मौसमी
मौसमी चटर्जी उस दौर में हिन्दी सिनेमा की छठवीं सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं। फिल्मों के बाद अब मौसमी ने राजनीति की ओर रुख किया है। उन्होंने इस साल 2 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।
कोई नहीं कर पाता था वो काम करती थीं मौसमी
मौसमी चटर्जी को लेकर कहा जाता है कि वे रोने वाले दृश्य बड़े ही सहजता और सरलता के साथ कर लेती थीं जो और कोई नहीं कर पाता था। रोने के लिए अक्सर स्टार्स ग्लिसरीन लगाते हैं, लेकिन मौसमी को ग्लिसरीन लगाने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती थी। वह बिना ग्लिसरीन ही रोने के सीन बखूबी कर लेती थीं।
'बालिका वधू' से किया डेब्यू
बता दें कि मौसमी ने बंगाली फिल्म 'बालिका वधू' से एक्टिग में कदम रखा था, जबकि हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म 'अनुराग' थी जो साल 1972 में रिलीज हुई थी। मौसमी चटर्जी ने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जितेंद्र, संजीव कुमार और विनोद मेहरा जैसे कई एक्टर के साथ काम किया। उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान, बेनाम, सबसे बड़ा रुपया, स्वर्ग नरक, घर एक मंदिर जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss