कौन है ये 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ये चौथा स्टूडेंट, 14 साल की उम्र में मनीशा कोइराला संग दिए थे बोल्ड सीन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Manisha Koirala की फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर aditya seal जल्द ही Karan Johar की फिल्म 'Student of the year 2' से एक बार फिर बॅालीवुड में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में Tiger Shroff , ananya pandey और tara sutaria मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सभी फिल्म में मानव के किरदार में आदित्य के बारे में जानने को बेताब हैं।

 

student-of-the-year-2-star-aditya-seal-unknown-facts

बता दें आदित्य ने साल 2002 में महज 14 साल की उम्र में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। उनकी ये फिल्म काफी समय तक विवादों में भी रही थी। उस दौर में एक छोटी सी लव स्टोरी को काफी बोल्ड फिल्म माना गया था।

 

student-of-the-year-2-star-aditya-seal

आदित्य ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, मेरे पिता को कॉल आया था जिसमें उन्हें ऑडिशन की सूचना मिली थी। मैं उसी दिन सेलेक्ट हो गया था और अगली सुबह 9 बजे मैं सेट पर था। फिल्म में मेरे हिस्से की शूटिंग को 16 दिनों में निपटा लिया गया था। फिल्म में अंतरंग संबंधों वाले सीन्स को मेरे डुप्लीकेट ने फिल्माया था। मुझे इन बोल्ड सीन्स के बारे में कुछ पता नहीं था। मैं अपनी पढ़ाई में व्यस्त था क्योंकि मेरी परीक्षा सर पर थी।

 

aditya-seal

एक्टर ने आगे कहा,' जब मैंने ये फिल्म अपने माता पिता और दादा दादी के साथ देखी तो मुझे इन सीन्स के बारे में पता चला। मैं एक ऐसी उम्र में अपने आपको बोल्ड सीन्स में देख रहा था जब मुझे सेक्स के बारे में भी नहीं पता था।'

बता दें आदित्य, आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन के करीबी दोस्त हैं।' स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज होने जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment