लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Ekta Kapoor का टीवी सीरियल 'Kasautii Zindagii Kay 2' इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। यह सीरियल टीआरपी की रेस में लगातार आगे दौड़ रहा है। हर दिन ट्विस्ट और मिस्ट्री से भरे इस शो में अब एक बड़ा मोड़ आने वाला है। इस सीरियल से जुड़ी खबरों के अनुसार इस हफ्ते के अंत तक कोमोलिका नाम के किरदार का अंत हो जाएगा।

जी हां, इस शो से जल्दी ही हिना खान बाहर हो जाएंगी। हिना खान यानी कोमोलिका की एग्जिट के बाद 'कसौटी जिंदगी की 2' के मेकर्स ने जबरदस्त प्लानिंग कर रखी है। मेकर्स की ये प्लानिंग भी लीक हो गई है। इस प्लानिंग में फैंस के लिए एक तगड़ा सरप्राइज रखा गया है। जल्द ही इससे जुड़ा एक प्रोमो भी रिलीज होने वाला है।

बताया जा रहा है कि हिना खान फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। जिसकी वजह से वो शो छोड़ रही हैं। वहीं इसके अलावा वो उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए भी मई में रवाना होना है। ऐसे में अब मई के शुरुआती वीक में 'कसौटी जिंदगी की 2' में हिना खान के किरदार कोमोलिका का खेल खत्म किया जाएगा।

अब तक देखा जा चुका है कि अनुराग की सच्चाई कोमोलिका के सामने आ गई है। और अब शो का महा-ट्विस्ट लीक हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोमोलिका अब प्रेरणा को मारने की प्लानिंग बनाने जा रही है लेकिन इससे पहले कोमोलिका को अनुराग के पिता के कोमा से बाहर आने की खबर मिलेगी। कोमोलिका खुद को बचाने के डर से अनुराग के पिता को मारने के लिए अस्पताल पहुंचेगी।इससे पहले ही पूरे परिवार के सामने अनुराग के पिता, कोमोलिका की सच्चाई सबको बता देंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss