लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Avengers Endgame ने लोगों की सोच से परे बेमिसाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। दिन पर दिन यह फिल्म रिकॉर्ड सेट करती जा रही है। जहां पहले दिन इस फिल्म ने 53.10 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सभी के होश उड़ा दिए थे। तो वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 51.40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस किया। हाल में मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े शेयर किए।

तीसरे दिन भी इस फिल्म ने 50 करोड़ से अधिक की कमाई करते हुए 52.70 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। ऐसा करिश्मा आज तक किसी भी फिल्म ने नहीं किया है।
#AvengersEndgame writes H-I-S-T-O-R-Y... Has a record-breaking, Blockbuster weekend... Unimaginable, unbelievable, unprecedented trending... Fri 53.10 cr, Sat 51.40 cr, Sun 52.70 cr. Total: ₹ 157.20 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 187.14 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2019

इस ऐतिहासिक फिल्म ने देश में कई रिकॉर्ड धवस्त किए हैं-
1. देश की बिगेस्ट ओपनर फिल्म
2. बिगेस्ट हॉलीवुड ओपनर फिल्म
3. 24*7 चल रहे हैं फिल्म के शोज
4. लगातार तीन दिनों तक 50-50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म
5.रिकॉर्ड 10 ला ख टिकट की प्री बुकिंग
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss