लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पिछले कुछ समय में भारतीय बॉक्स आॅफिस पर हॉलीवुड फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं। खासतौर से सुपरहीरोज की फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। पिछले शुक्रवार बॉक्स आॅफिस पर एक सुपरहीरो की फिल्म 'शजैम' रिलीज हुई। बॉक्स आॅफिस पर इस फिल्म का जादू छाया रहा। वार्नर ब्रदर्स की ये फिल्म लेटेस्ट सुपरहीरो फिल्म है जो नॉर्थ अमरीका में छाई रही।

मात्र तीन दिन में इस फिल्म ने 1097 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 5 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी 14 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बच्चे को सुपर पॉवर मिल जाती है और वह शक्तिशाली बन जाता है। एक सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म की औसत कमाई करीब 200 करोड़ रुपए मानते हैं। ऐसे में इस हॉलीवुड फिल्म ने तीन दिन में ही 5 सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के बराबर कमाई कर ली है।

इस मूवी का निर्देशन डेविड एफ सेडनबर्ग ने किया है। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई। फिल्म को 3 डी, डॉल्बी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज किया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss