इस अभिनेता की दीवानी थी शबाना आजमी,हेमा से लड़ाई में अटकी थी यह बड़ी मूवी, अब 37 साल बाद बनी फिल्म!

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी इन दिनों सुर्खियों में हैं। अपने ट्वीट की वजह से वह चर्चा में हैं। बता दें कि शबाना आजमी कवि कैफी आजमी और शौकत आजमी की पुत्री है। उन्होंने 1974 में बॉलीवुड फिल्म 'अंकुर' से डेब्यू किया था। फिल्म में शबाना ने शादीशुदा नौकरानी का किरदार निभाया था। शबाना अब तक 120 से अधिक हिंदी और बंगाली फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह कई फॉरेन प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन हॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो की एक फिल्म शबाना आजमी और हेमा मालिनी की वजह से अटक गई थी।

 

इस अभिनेता की दीवानी थी शबाना आजमी,हेमा से लड़ाई में अटकी थी यह बड़ी मूवी, अब 37 साल बाद बनी फिल्म!

शबाना और हेमा के बीच चली कशमकश
'गांधी' जैसी फिल्म बनाने वाले हॉलीवुड डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो इस फिल्म की सफलता के बाद 'झांसी की रानी' की बायोपिक बनना चाहते थे। जैसे ही ये खबर बॉलीवुड में पहुंची सभी बड़ी अभिनेत्रियों ने लीड रोल पाने के लिए लॉबिंग शुरू कर दी। एटनबरो ने इस रोल के लिए दो नामों पर विचार किया। शबाना आजमी और हेमा मालिनी। लेकिन वो किसी फैसले पर नहीं पहुंच पा रहे थे। जबकि दोनों अभिनेत्रियां हर कीमत पर ये रोल पाना चाहती थीं, इसलिए दोनों ने अपने—अपने संपर्कों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इस छीना-झपटी वाली हरकतों से रिचर्ड इतने नाराज हुए कि उन्होंने फिल्म बनाने का इरादा ही छोड़ दिया। बता दें कि 'गांधी' वर्ष 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद ही वे 'झांसी की रानी' बनाने जा रहे थे लेकिन वह बायोपिक नहीं बन पाई। अब करीब 37 साल बाद कंगना ने झांसी की रानी पर 'मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी' बनाई।

 

इस अभिनेता की दीवानी थी शबाना आजमी,हेमा से लड़ाई में अटकी थी यह बड़ी मूवी, अब 37 साल बाद बनी फिल्म!

जया बच्चन से इंप्रेस थी शबाना
शबाना आजमी बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन से बहुत इंप्रेस थी। एक इंटरव्यू में शबाना ने बताया था कि उन्होंने जया भादुड़ी के सुमन के रोल को देखकर को देखकर इंडस्ट्री में आने का फैसला किया था। इतना ही नहीं शबाना का अभिनेता शशि कपूर पर क्रश था। शबाना और शशि ने 1976 में आई फिल्म 'फकीरा' में साथ काम भी किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment