लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Salman Khan की फिल्म 'Bharat' जल्द ही बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। हाल में इस फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है। इस तस्वीर में सलमान एक बुजुर्ग के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं।

The wait is over... Salman Khan... First look poster of #Bharat... Directed by Ali Abbas Zafar... 5 June 2019 release. #Eid2019 pic.twitter.com/4w3uNl7aKN
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2019
सलमान खान ने खुद इस फोटो को शेयर किया है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे ज्यादा कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।'
Jitne safed baal mere sar aur dhaadi mein hain, usse kahin zyada rangeen meri zindagi rahi hain! #Bharat@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @nikhilnamit @ReelLifeProdn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/kHaz7kzkXu
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 15, 2019

उनका यह लुक लागातार वायरल हो रहा है। गौरतलब है की भारत में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और तब्बू अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। 'भारत' कोरियन फिल्म 'Ode To My Father' का हिंदी रीमेक है.

इस फिल्म के अलावा सलमान खान इन दिनों 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss