लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो हर एपिसोड में दर्शकों को एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं। हाल ही प्रसारित हुए एपिसोड में डांस की गुड़िया रुपसा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी जिससे देखकर ऑडियंस और जज हैरान रह गए।

हाल ही के एपिसोड में 6 साल की कंटेस्टेंट रुपसा और शो की जज शिल्पा शेट्टी के बीच बैली डांस का मुकाबला देखने को मिला। स्टेज पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्ट ओर रुपसा ने बैली डांस के शानदार मूव्स किए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
Don't want to miss this epic moment between Dancing Diva, shilpa shetty & Dance ki Gudia Rupsa doing belly dancing on #SuperDancerChapter3, tonight at 8 PM. @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 @Vivekchachere @TandonRaveena @TheShilpaShetty pic.twitter.com/pTqkOOI1fO
— Sony TV (@SonyTV) April 28, 2019
Super Judge @TandonRaveena couldn't help herself but take Dance ki Gudia Rupsa's blessing after watching her outstanding performance on #SuperDancerChapter3, tonight at 8 PM. @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 @Vivekchachere @TheShilpaShetty pic.twitter.com/9jzqDTPB51
— Sony TV (@SonyTV) April 28, 2019
शो में रुपसा के शानदार डांस को देखकर रवीना टंडन, गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी हैरान रह गई। रुपसा को डांस समाप्त होने के बाद रवीना स्टेट पर पहुंच गई और रूपसा से आशीर्वाद लेने लग गई। रुपसा की डांस परफॉर्मेंस के बीच कई बार ऐसा हुआ जब तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss