लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
ब्रिटेन के मशहूर क्विज शो एगहेड्स ( Former Eggheads Star ) से फेम पाने वाले सीजे डि मुई ( CJ de Mooi ) एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। सीजे ने एक ट्वीट से अपने फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, 49 वर्षीय सीजे डि मुई पिछले तीन दशक से AIDS से बीमारी से जूझ रहे हैं। यही नहीं सीजे अब आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं जिस कारण वह जल्द ही बेघर हो सकते हैं। पिछले साल सितंबर में उन्होंने खुद को बैंकरप्ट भी घोषित कर दिया था।
I’ve been living with AIDS for 30 years but the agony of the last 3 years means I may not have many left. I’m outwardly healthy, still running and am staying positive I can get better.
— CJ de Mooi (@cjdemooi) April 21, 2019
Thank you all for your love and if I can do anything to help any of you, please just ask. CJ 💚
Thank you so much to everyone who donated, commented, retweeted or sent support. You are amazing as is the £3348.72 raised for CJ so far. If he somehow manages to save his house, it will all be repaid or go to charity. Joe ❤️
— CJ de Mooi (@cjdemooi) April 21, 2019
सीजे ने ट्वीट में लिखा है, 'मैं 30 साल से एड्स के साथ जी रहा हूं लेकिन पिछले तीन साल से मुझे जिस दर्द से गुजरना पड़ा है उससे साफ है कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। मैं बाहर से हेल्दी दिखाई देता हूं, अभी भी दौड़ने जाता हूं और सोचता हूं कि मैं ठीक हो जाऊंगा। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर सकूं तो प्लीज मुझे बताएं।'
Let’s all just cheer up a bit please! CJ is always positive and will start posting his morning videos again soon as people really miss them.
— CJ de Mooi (@cjdemooi) April 22, 2019
He goes to hospital tomorrow to start a new course of treatment so we’ll keep smiling and enjoy the sunny weather shan’t we?
सीजे के इस ट्वीट के सामने आने के बाद ही लोगों ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उनके पेज पर अब तक तीन हजार पाउंड से ज्यादा की राशि दान की जा चुकी है। सीजे की तरफ से ट्वीट कर रहे शख्स जोई ने लोगों की इस मदद के लिए शुक्रिया अदा किया है। नए ट्वीट में यह जानकारी दी गई की सीजे इलाज के नए कोर्स के लिए अस्पताल जाएंगे। जोई ने यह भी बताया कि वह जल्द ही अपने मॉर्निंग विडियोज भी फिर से पोस्ट करना शुरू करेंगे। इसके बाद उन्होंने लोगों को बाहर जाकर मौसम का मजा लेने की हिदायत दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss