लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पूरा देश इन दिनों चुनावी माहौल में रंगा हुआ है। बॉलीवुड में भी हाल में पॉलिटिकल कनेक्शन की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की लाइफ पर बेस्ड The Tashkent Files इस फिल्म को लेकर जहां एक तरफ कई लोगों ने तारीफ की तो कई ने तीखे तंज कसे।

फिल्म रिलीज से पहले लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था। बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित ने मूवी का बहिष्कार कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड में कई दिग्गजों की इसपर उनकी सलाह मांगी थी। अब इस विषय पर जावेद अख्तर का पक्ष सामने आया है। जावेद अख्तर ने ट्टीट करते हुए लिखा, 'आपने इस पर राय देने के लिए कहा था। मैंने दिया। अच्छा लगा कि आपने इसे पसंद किया। अब आपकी बारी। आपने उन आलोचकों को तथाकथित आलोचक कहा है, यदि वो तथाकथित हैं तो उनको फिल्म देखने को लिए परेशान क्यों कर रहे हैं। आप उन्हें एक ग्रुप कहने के बजाय उन्हें गैंग कह रहे हैं। गैंग बहिष्कार नहीं करते वो हमला करते हैं।'
You asked to respond .I did. happy that you liked it. Now your turn .You have called Those critics so called critics if they are so called why bother to show them the film .Instead of calling them a group you have called them a gang. Gangs don’t boycott Ashoke ji they lynch .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 13, 2019
बताते चलें कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं क्रिटिक्स ने भी इस मूवी को मात्र 2.5 स्टार्स दिए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss