जागरुकता फैलाने के चक्कर में 'भाभी जी घर पर है' ने किया बीजोपी का प्रचार! मोदी विरोधियों ने कहा- बंद करो शो!

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

देश में इन दिनों हर तरफ चुनाव का माहौल है। इसी के चलते PM Narendra Modi प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। जब से लोक सभा चुनाव का ऐलान हुआ है तभी से बॅालीवुड और टीवी जगत में भी हलचल मची हुई है। सभी स्टार्स आपस में पार्टियों को लेकर घमासान कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल,'Bhabi ji ghar par hain' के एपिसोड में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसके बाद से फैंस शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

 

bhabi-ji-ghar-par-hain-are-being-used-for-bjp-election-campaign

इस सीन में दिखाया गया है की चाय की दुकान पर तीन लोग बैठे हैं। तीनौं आपस में बातें कर रहे हैं। एक शख्स कहता है, 'शरम करो, एक वो आदमी है जो दिन रात देश की अखंडता-स्वच्छता की बात करता है और एक तरफ तुम लोग हो जिन्होंने पूरे कानपुर शहर को गंदगी का गोदाम बना रखा है। जब कुछ साल पहले स्वच्छता अभियान की बात छिड़ी थी, तब सिर्फ जागरूकता की कमी की वजह से ये अभियान ठप्प पड़ गया था, लेकिन आज एक कर्मठ नेता की वजह से ये अभियान फिर से एक्टिव हो गया है।'

 

bhabi-ji-ghar-par-hain-bjp-election-campaign

'तुमको पता है स्वच्छता अभियान के तहत 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। आज की हमारी सरकार पूरे जोशो-खरोश से लगी हुई है कि भारत की अखंडता और एकता को खतरा न पहुंचे। आज एक कर्मठ, सुशील, ज्ञानी, अतुलनीय पुरुष की वजह से हम स्वच्छता के वातावरण में सांस ले रहे हैं।'

bhabi-ji-ghar-par-hain

इस सीन को देखकर कुछ यूजर्स काफी नाराज हैं। लगातार लोगों के बयान सामने आ रहे हैं। उनका कहना है की यह सीरियल बीजेपी का प्रचार कर रहा है। ऐसे में कई लोगों ने शो को बंद करने की मांग उठाई है। ऐसे में देखना होगा की इसका क्या रिजल्ट निकलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment