लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' को लेकर काफी उत्साहित है। इस मूवी में आलिया के अलावा वरुण धवन, आदितय राूय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी नजर आएंगे। हाल ही में 'कलंक' का प्रमोशन करने के लिए आलिया, वरुण, आदित्य और सोनाक्षी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए। शो के दौरान कपिल ने अपने मेहमानों के साथ खूब मस्ती की।

कपिल ने आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा से सब्जियों, आटा और ब्रेड की कीमत पूछी। अपने शो में कपिल ने चारों कलाकारों से पूछा आप सब स्टार हैं। ब्रांड के कपड़े पहनते हैं लेकिन पब्लिक का सवाल है कि क्या आपको रोजमर्रा की चीजों के दाम पता हैं?
Election fever on #TheKapilSharmaShow! Don't forget to watch it tonight at 9:30 PM with the cast of kalank k. @Varun_dvn @sonakshisinha @aliaa08 @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/mLe5dyT2DQ
— Sony TV (@SonyTV) April 14, 2019
सबसे पहले कपिल ने पूछा एक किलो आटा कितने में आता है। आदित्य बोले 80 रुपए। तभी वहां ऑडियंस से आवाज आई 40 रुपए। इस पर सोनाक्षी बोली, मैंने भी 40 बोला था। आदित्य ने तो दो किलो का बोल दिया था।

कपिल फिर पूछा एक पैकेट ब्रेड का दाम क्या है। आदित्य और सोनाक्षी बोले 15 रुपए। इसके बाद वरुण धवन ने कहा 18 रुपए। आलिया ने 22 रुपए बताया। फिर एक अंडे की कीमत पूछी तो आलिया ने जवाब दिया 6 रुपए। आदित्य ने कहा, 10 रुपए। इसके बाद कपिल ने पूछा एक किलो टमाटर का दाम क्या है। आदित्य नेबताया 40 रुपए। आलिया ने 20 रुपए दाम बताया। करण जौहर की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'कलंक' 17 अप्रेल को रिलीज हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss