आलिया के बाद अब दीपिका को खरी-खोटी सुना रही कंगना की बहन, गुस्से में कहा- करणी सेना मत बनो...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut की बहन Rangoli इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल में कंगना की फिल्म 'Mental Hai Kya' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्मों के टाइटल को लेकर मनोवैज्ञानिकों ने आपत्ति जताई है। अब इस विवाद पर कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा है। जी हां, दरअसल, Deepika Padukone के फाउंडेशन TLL फाउंडेशन ने भी फिल्म के टाइटल को लेकर ट्वीट किया था।

 

rangoli-chandel-lashes-out-at-deepika-padukone-over-mental-hai-kya

इसपर रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण के मेंटल हेल्थ पर काम कर रहे TLL फाउंडेशन को ट्वीट के जवाब देते हुए लिखा, 'कंगना रनौत तीन नेशनल अवॉर्ड की विजेता है। उन्होंने मणिकर्णिका और क्वीन जैसी फिल्मों के भारत में नारीवादी आंदोलन को मजबूत किया है। एक जिम्मेदार आर्टिस्ट होने के नाते उन पर बेवजह आरोप न लगाएं।'

rangoli-chandel-lashes-out-at-deepika-padukone

रंगोली चंदेली ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इस तरह की थ्रिलर फिल्म की कहानी और इसके किरदार के बारे का खुलासा हम नहीं कर सकते हैं। हम फिल्म रिलीज के लिए जरूरी सर्टिफिकेट लेंगे।' रंगोली ने अगले ट्वीट में लिखा, 'आप करणी सेना न बनें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आप इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे।'

 

deepika-padukone

रंगोली ने दीपिका पादुकोण के ब्रेकअप और डिप्रेशन पर बात करते हुए लिखा, 'दीपिका ब्रेकअप के बाद कई साल तक डिप्रेशन में रही थीं। आज वह अपनी खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी जी रही हैं। वहीं, झांसी की रानी के बाद कंगना मेंटल का टाइटल गर्व से कैरी कर रही हैं। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि इस शब्द के साथ जुड़ी शर्म को खत्म कर दें।'

कंगना रनौत की बहन रंगौली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा,' कंगना की तरफ से मैं ये कहना चाहती हूं कि सभी को फिल्म 'मेंटल है क्या' पर गर्व होगा। मेकर्स ने जो सब्जेक्ट चुना है, उससे इस टैबू के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। इसके अलावा लोग इस बारे में खुलकर बात करेंगे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment