लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने कलाकार राहुल देव ( Rahul Dev ) के पिता का निधन हो गया है। वह 91 साल के थे। अभिनेता मुकुल देव के भाई राहुल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि बीते सप्ताह उनके पिता इस दुनिया से चल बसे। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह अपने पिता के पास बैठे नजर आ रहे हैं।
Will miss you Papa ❤️.. He left us five days ago, a brilliant innings of 91 .. Most cherished moment with him at a robust ninety. Decorated police officer & the recipient of the coveted Gallantry Award. A simple, kind & free spirited soul. Blessed to be his son 🙏❤️ pic.twitter.com/pnuMeng4bd
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) April 21, 2019
राहुल ने ट्वीट किया, 'आपकी हमेशा याद आएगी पापा। पांच दिन पहले 91 साल की उम्र में वह हम सबको छोड़कर चले गए। शानदार 90 की उम्र में उनके साथ बिताया सबसे यादगार पल।' राहुल ने यह भी कहा कि वह एक पुलिस अफसर थे और उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
राहुल लिखते हैं, 'वह एक साधारण और दयालु किस्म के इंसान थे। खुद को धन्य महसूस करता हूं कि मैं उनका बेटा हूं। ' साल 2000 में आई फिल्म 'चैम्पियन' से राहुल ने अपने करियर की शुरुआत की। वह फिल्म 'अशोका', 'ओमकारा', 'ढिशूम' और 'मुबारका' में भी नजर आ चुके हैं। हिंदी के अलावा राहुल ने बंगाली, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss