रिलीज से कुछ घंटों पहले 'एवेंजर्स एंडगेम' के दर्शको के लिए बुरी खबर, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पूरी दुनिया में इन दिनों Avengers Endgame को लेकर जबरदस्त क्रेज है। लंबे समय से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। भारत में भी इस हॉलीवुड फिल्म के करोड़ों चाहने वाले हैं। हाल में शुरू हुई फिल्म की प्री बुकिंग में भी यह क्रेज देखने को मिला। बुकिंग शुरू होने के चंद ही घंटों में सारे शोज हाउसफुल हो गए और पहले ही दिन करीब 10 लाख टिकट बुक हो गए। आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन प्रति सेकेंड इस फिल्म के 18 टिकट बुक हुए। फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 24 घंटे तक शो को चलाने की परमिशन हासिल कर ली। अब शनिवार से यह फिल्म रात के करीब 3 बजे भी मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

 

avengers-endgame-first-day-box-office-collection-crosses-50-crores

चीन में कमाए 750 करोड़
हाल में यह फिल्म चीन से लेकर कुछ और देशों में रिलीज हुई। चीनी बॉक्स ऑफिस पर धहाड़ लगाते हुए इस फिल्म ने करीब 750 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह किसी भी हॉलीवुड फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सबसे ज्यादा है। फिल्म पंडितों के अनुसार यह फिल्म देश में भी कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।


50 करोड़ की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक, 'रूसो बदर्स के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती है। मेरा अनुमान है कि यदि सबकुछ सही रहा तो फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।' इस लिहाज से यह फिल्म आसानी से बिगेस्ट हॉलीवुड ओपनर बन जाएगी। वहीं अगर आकड़े कुछ और ऊपर चढ़ते हैं तो यह फिल्म इतिहास रचते हुए ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई के आकड़े को भी पीछे छोड़ते हुए बिगेस्ट ओपनर फिल्म का खिताब अपने नाम दर्ज कर सकती है। बता दें, अभी तक हॉलीवुड की बिगेस्ट ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड पिछले साल रिलीज हुई Avengers Infinity War के नाम दर्ज है। इस फिल्म ने करीब 31 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

 

avengers-endgame-first-day-box-office-collection-crosses-50-crores

आसमान छूते फिल्म के दाम

एवेंजर्स एंडगेम का क्रेज इतने चरम पर है कि फिल्म की एक-एक टिकट लेने के लिए भी लोगों को लाले पड़ गए है। फिल्म की लंबी समय अवधि के कारण पहले ही फिल्म के दाम बढ़ा दिए गए थे। अब फिल्म के प्रति ऐसा उत्साह देखकर कई सिनेमाघरों ने टिकटों के दाम कई गुना तक बढ़ा दिए हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई के कुछ सिनेमाहॉल फिल्म के एक टिकट के लिए 24 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं।


ऑनलाइन हुई लीक

फिल्म को लेकर एक बुरी खबर यह भी है कि देश में फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म का हॉल डबिंग प्रिंट इंटरनेट पर आ चुका है। बताया जा रहा है कि चीन के किसी सिनेमाहॉल से इस फिल्म को रिकॉर्ड किया गया जिसके बाद यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment