लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Kings XI Punjab की को-ओनर और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Preity Zinta को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उन्होंने 30 मार्च को चंडीगढ़ जाने के लिए मुंबई से फ्लाइट बुक कराई थी। लेकिन उन्हें फ्लाइट पर बैठने से रोक दिया गया।

जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक गो Air Flight से बुक कराई गई टिकट पर प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड रहे ness wadia ने रोक लगा दी। नेस वाडिया GO Airlines के को-ओनर हैं। हालांकि इस खबर पर एयरलाइंस का बयान सामने आया है, उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया गया है।

स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा ने 30 मार्च को सुबह 8.30 बजे की फ्लाइट बुक की थी। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए सुबह 9.20 की फ्लाइट बुक की गई थी। ये सभी टिकटें गो एयर से बुक की गई थी। लेकिन फ्लाइट के लिए जाने से कुछ ही देर पहले प्रीति को उनकी स्टाफ ने फोन करके बताया कि उन्हें बोर्डिंग पास दिया गया था लेकिन उसे वापस ले लिया गया।

जब प्रीति एयरपोर्ट पहुंची तब उन्हें बताया गया कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोकने लिए के लिए गो एयर के कर्मचारियों को ऊपर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गो एयर के को-ओनर नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा के गो एयर में जाने से रोक लगा रखी है। जब ये बात प्रीति जिंटा को पता चली तो उन्होंने कहा कि ये गैरकानूनी है क्योंकि भले ही नेस वाडिया गो-एयर के ओनर्स में से हैं लेकिन एयरक्राफ्ट्स तो सरकार की है और नेस इस तरह से उन्हें रोकने के लिए आदेश जारी नहीं कर सकते।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss