लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

देश में इन दिनों हर तरफ चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। हाल में कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ( Priyanka Chaturvedi ) ने कांग्रेस को लेकर एक ट्टीट किया। इस ट्टीट में उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसे लेकर कई बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Deeply saddened that lumpen goons get prefence in @incindia over those who have given their sweat&blood. Having faced brickbats&abuse across board for the party but yet those who threatened me within the party getting away with not even a rap on their knuckles is unfortunate. https://t.co/CrVo1NAvz2
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 17, 2019
फिल्म मेकर विवके अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri ) ने यह ट्टीट शेयर करते हुए लिखा, 'प्रियंका आपके लिए दुख होता है। अब लाल बहादुर शास्त्री के परिवार के बारे में सोचिए जिसने इस नाइंसाफी को झेला है। यह परिवार उन सभी को खत्म कर देता है जो उनके खिलाफ हो। आप राहुल गांधी से ज्यादा स्मार्ट हैं जिसका आप कीमत अदा कर रही हैं। कृपया सच्चाई जानने के लिए 'द ताशकंद फाइल्स' देखें।'
Dear @priyankac19 feel sad for you. Now think about LalBahadur Shastri’s family which went through such injustice like many others. Gandhis finish whoever is competition. You were smarter than @RahulGandhi you are paying the price.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 17, 2019
Pl. watch #TheTashkentFiles to know the truth. https://t.co/1jyzqk5aSe
वहीं अशोक पंडित ने लिखा, 'कांग्रेस गुंडों की पार्टी है। भगवान का शुक्रिया की आपको इसका अनुभव हुआ। क्या आप बीजेपी से जुड़ रही हैं?'
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह बहुत दुखद है कि अपना खून-पसीना बहाने वालों की जगह कांग्रेस पार्टी में कुछ खराब आचरण करने वाले लोगों को तरजीह दी जा रही है। मैंने पहले भी अपनी पार्टी के लिए लोगों की आलोचना और गालियां खाई हैं, लेकिन अब पार्टी के अंदर ही मेरे साथ दुर्व्यवहार करने वालों को, मुझे धमकी देने वालों को बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।'
Congress is a party of goons. Thank God U realised it now. Are U joining @BJP4India pic.twitter.com/qIftOmllDJ
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 17, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss