लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री के स्टार 'सिंघम' Ajay Devgn इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'De De Pyaar De' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। हाल में मूवी 'De De Pyaar De Trailer' जारी हुआ था। इसी के चलते जब ट्रेलर में Aloknath को देखा गया तो कई महिलाओं ने फिल्म के मेकर्स और अजय देवगन पर उन्हें काम देने पर सवाल खड़े कर दिया। दरअसल, आलोकनाथ पर #metoo के तहत यौन शोषण का आरोप लगा था। ऐसे में उन्हें इंडस्ट्री में अभी भी काम मिलने पर कुछ एक्ट्रेसेस बेहद नाराज हुईं। इसपर अब हाल में खुद अजय देवगन ने अपनी सफाई दी है।

अजय देवगन ने कहा,' यह फिल्म अक्टूबर 2018 में रिलीज होनी थी। फिल्म की शूटिंग सितंबर में खत्म हो गई थी। आलोकनाथ ने पिछले साल अगस्त में मनाली में शूटिंग की थी। अलग-अलग सेट्स और आउटडोर लोकेशन पर करीब 40 दिन में शूटिंग पूरी हुई थी। आलोकनाथ के साथ शूटिंग पूरी होने के बाद उनपर आरोप सामने आए।

उन सीन्स में आलोकनाथ को हटाकर सभी एक्टर्स से दोबारा डेट और कांबीनेशन लेकर री-शूट करना लगभग नामुमकिन था। अगर ऐसा होता तो इससे प्रोड्यूसर्स के काफी पैसों का नुकसान भी होता। आलोकनाथ को रिप्लेस करने का फैसला केवल मेरा नहीं हो सकता था। पूरी यूनिट के फैसले के साथ मुझे जाना ही पड़ता।'

इसके अलावा एक्टर ने कहा, 'मैं मीटू अभियान को लेकर बेहद संवेदनशील हूं। पता नहीं क्यों लोग मुझे एक असंवदेनशील और झूठा इंसान बतलाने की कोशिश कर रहे हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss