जेल में सजा काट रही है जयललिता की ये करीबी, उसपर बन रही है बायोपिक

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इनदिनों फिल्म इंडस्ट्री में मानों बायोपिक बनने की होड़ सी लग गई हो। एक के बाद एक बायोपिक बनने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक और खास शख्स पर बायोपिक बनने की खबर सामने आई है। हाल ही में जहां तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ( Jayalalithaa ) पर बायोपिक बनने की अनाउंसमेंट हुई थी। वहीं अब उनके बेहद करीब रहे एक शख्स पर भी बायोपिक बनने जा रहा है। खास बात ये है की ये शख्स इन दिनों जेल में है।

Sasikala Pushpa

अब खबरें आ रही हैं की जयललिता की खास शशिकला ( Sasikala Pushpa ) पर बायोपिक बनने जा रही है। वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा, फिल्म का नाम हमने शशिललिता रखा है क्योंकि इसमें दोनों नेताओं की बात होगी। जब चूंकि शशिकला, जयललिता की खास थीं तो उनकी फिल्म में जयललिता का रोल भी अहम होगा।

Sasikala Pushpa

खबरों की मानें तो जयललिता के रोल के लिए काजोल से और शशिकला के रोल के लिए अमला पौल से बात की जा रही हैं। बता दें शशिकला न सिर्फ जयललिता की सहेली थीं बल्कि उनके हर राज को भी जानती थीं। जयललिता के निधन के बाद वह एआईडीएमके की महासचिव बनी थीं लेकिन आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को दोषी पाए जाने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है। इसके बाद से उन्हें पद से हटा दिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment