लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री पायल रोहतगी अक्सर विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल में उन्होंने एक ट्वीट किया। अब इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, पायल ने हाल में कश्मीर में धारा 370 को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई नहीं जा सकती है तो वहां से मुस्लिमों को बाहर निकाल दो। केंद्र सरकार को इसे रक्षा क्षेत्र बनाना चाहिए। बहुत से ऐसे कश्मीरी हैं जो अन्य शहरों में रहने भी लगे हैं। कश्मीर हमेशा ही भारत का हिस्सा रहेगा बेशक कश्मीरी रहें या ना रहें। पंडितों को बाहर निकाल दिया, अब मुस्लिमों को भी निकाल देना चाहिए।'
See the difference how a faku Muslim talks & Hindu talks @Payal_Rohatgi highlight reality of Kashmir& said Kashmiri can live in any cities they want without doing India state as hindu or Muslim
— Ankita (@Ankita18266867) March 31, 2019
here comes @GAUAHAR_KHAN illiterate , thinking telling 90% building is muslim , pic.twitter.com/aUJHgXZhTG
पायल के इस ट्वीट को लेकर गौहर खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हा हा हा, ये बात वो शख्स कह रहा है जो खुद 90 फीसदी मुस्लिम आबादी के बीच में खुशी से रह रहा है। मुझे गर्व तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले उन मुसलमानों पर जो तुम्हारे जैसे व्यक्ति को सहन कर रहे हैं।'
साथ ही गौहर खान ने लिखा 'जैसे कुछ लोग मुसलमानों को अपना घर किराए पर नहीं देते और नफरत फैलाना आसान है। इन विचारों पर शर्म आनी चाहिए। भारत अपनी विविधता के कारण सुंदर है।' गौहर के इस कमेंट पर पायल ने पलटवार करते हुए लिखा, 'मुस्लिम आंटी जिसने 'बिग बॉस' जीतने के लिए एक हिंदू लड़के साथ असफल रिश्ता बनाया। क्या तुम हिजाब में वर्कआउट करती हो? क्योंकि मेरी बिल्डिंग में काम करने वाली महिलाएं ऐसा करती हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss