लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री Taapsee Pannu ने पिछले साल फिल्ममेकर Anubhav Sinha की फिल्म 'Mulk' में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। अपनी दबंग अदाकारी से बॅालीवुड में सफलता हासिल कर रही तापसी अब एक बार फिर फिल्ममेकर अनुभव के साथ काम करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार तापसी जल्द ही अनुभव की फिल्म 'थप्पड़' में नजर आएंगी। यह एक सोशल पॅालिटिकल ड्रामा फिल्म है जो सच्ची घटना पर आधाtaapsee-pannu-upcoming-movie-anubhav-sinha-thappadरित है।
अगस्त से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से दिल्ली में शुरू होगी। बताया जा रहा है की फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग के दौरान ही तापसी को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था। 'थप्पड़' फिल्म में वह एक मिडिल क्लास लड़की की कहानी बयां करेंगी। यह एक महिला केंद्रित विषय पर आधारित फिल्म है जो महिला का एक नया रूप पेश करती है। यह समाज पर सवाल उठाती है और महिलाओं द्वारा विश्व वर्चस्व की बात करती है।

'थप्पड़' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू
अबतक अनुभव सिन्हा एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 15' की शूटिंग में व्यस्त थे। हाल में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है और अब वह ऋषिकेश जाकर 'थप्पड़' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के लिए बेहतरीन सह-कलाकारों की तलाश भी जारी है।

'सांड की आंख' एक चैलेंजिंग फिल्म रही
गौरतलब है की इन दिनों तापसी मशहूर निर्माता- निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए हाल में तापसी ने कहा, 'यह किरदार मेरे लिए काफी चैलेंजिंग है। सबसे कठिन, फिल्म में 60-65 साल की महिला का किरदार निभाना है।'

तापसी ने आगे कहा,' फिल्म में मैं जिस महिला का किरदार निभा रही हूं वह हरियाणवी बोलती है। मैं दिल्ली से हूं इसलिए मैंने हरियाणवी सुनी जरूर है लेकिन कभी बोली नहीं। इस भाषा को सीखना कठिन था। साथ ही मुझे एक मां और दादी मां जैसा व्यवहार करना था जो काफी मुश्किल रहा। इस तरह की भावना मैंने कभी महसूस नहीं की थी। इस फिल्म का एक-एक सीन मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss