पीएम मोदी की आलोचना करते-करते ये एक्टर लगाने लगा कांग्रेस प्रवक्ताओं की क्लास, कह डाली इतनी बड़ी बात

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड के कई फिल्मकार और कलाकार मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इनमें से ही एक हैं एक्टर कमाल आर खान जो वैसे तो खुद को फिल्म समीक्षक साबित करने में लगे हुए हैं लेकिन चुनावों के दौर में राजनीतिक विश्लेषक और आलोचक भी बन जाते हैं। इस बार कमाल आर खान हर संभव तरीके से बीजेपी और मोदी को नाकाम साबित करने पर तुले हैं।

 

KRK tweets

हाल ही में कमाल आर खान ने अपने Twitter अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने जमकर मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल को कोसा। उनके अनुसार बीजेपी ने राम मंदिर, स्मार्ट सिटी,कालाधन, स्वच्छ भारत और रोजगार जैसे मुद्दों को 2019 के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया। एक्टर का अनुमान है कि ऐसा इसलिए किया गया कि मोदी सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि 5 साल में इतने सारे काम नहीं किए जा सकते हैं। जब ऐसा है तो वादा किया ही क्यों?

manifesto

इसके जवाब में एक यूजर ने कमाल आर खान को Tweet कर बताया कि, 'हमने 2014 के मुद्दों पर काफी हद तक काम किया है, देश में और भी कई मुश्किलें है जिनको दूर करना है, अब कांग्रेस पार्टी तो है नहीं की इंदिरा गांधी ने भी कहा गरीबी हटाओ, राहुल भी कह रहा है गरीबी हटाओ, हटा... नहीं उनसे।' यूजर के इस जवाब से कमाल आर खान नाराज हो गए। यूजर को गंवार कहने लगे। ऐसा ही उन्होंने दूसरे ट्विट में भी किया।

Congress spokesperson

बीजेपी को आड़े हाथों लेते-लेते उन्होंने कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा। एक्टर के अनुसार कांग्रेस के सारे प्रवक्ता वाकई बेकार हैं। उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस के किए हुए कामों को जनता के सामने कैसे रखा जाए? उनको यहां तक भी नहीं पता कि झूठे देशभक्तों से जवाब-तलब कैसे किए जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment