लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म निर्देश ram gopal verma अपनी आगामी फिल्म 'Lakshmi NTR' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इस फिल्म को लेकर Andhra Pradesh में जबरदस्त विरोध हो रहा है क्योंकि वहां पर यह रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रामू ने विजयवाड़ा में एक Press Conference भी आयोजित की थी लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही आंध्र प्रदेश की पुलिस ने रोक लिया। अब यह मामला गर्मा गया है।

आंध्र प्रदेश की पुलिस ने राम गोपाल को राज्य में एंट्री करने से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हैदराबाद जाने के लिए कहा। यह जानकारी रामू ने खुद ट्विटर के जरिए दी है।
Just see the number of police escorting me out of Vijaywada as if I am the biggest criminal ever and my only crime is telling all the backstabbing truths behind #LakshmisNTR pic.twitter.com/5zCqLnXpzj
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 28, 2019

JAI TDP DEMOCRACY 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/8LPFGQx3am
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 28, 2019
फिल्म निर्देशक ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ' मैं पुलिस की कस्टडी में हूं क्योंकि मैंने सच्चाई बताई है। आंध्रप्रदेश में लोकतंत्र है ही नहीं। अपने अगले ट्वीट में लिखा, ' सूचित करते हुए माफी चाहता हूं कि रविवार को 4 बजे जो प्रेस मीट होनी थी वह रद्द हो गई है क्योंकि आंध्रपद्रेश पुलिस ने मुझे विजयवाड़ा में आने ही नहीं दिया और वापस हैदाराबाद जाने को के लिए कहा।

गौरतलब है की राम गोपाल की यह फिल्म आंधप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारका रामाराव के जीवन पर आधारित है। इसमें आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को विलेन की तरह पेश किया गया है। अब देखना होगा की यह मूवी आगे किन मुश्किलों का सामना करती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss