लोकसभा चुनाव: बॅालीवुड स्टार्स में छिड़ी जंग, अनुपम ने विपक्ष के समर्थन पर जताया ऐतराज तो स्वरा ने कहा- ये डेमोक्रेसी है

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों हर तरफ Lok sabha 2019 चुनाव का माहौल है। Bollywood Celebrities भी इन दिनों खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। लगातार स्टार्स के राजीनीतिक बयान सामने आ रहे हैं। ऐसे में हाल में थिएटर और सिनेमा से जुड़े 100 से अधिक कलाकारों ने खत लिखकर भारतीय जनता पार्टी को वोट न देने की अपील की है। इस पर हाल में Anupam Kher ने Social Media पर Tweet कर कड़ा ऐतराज जताया है।

 

lok-sabha-2019-anupam-kher-sawa-bhaskar-and-soni-razdan-fight

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट के साथ ट्वीट किया, 'मेरे समुदाय के कई लोगों ने संवैधानिक रूप से चुनी गई सरकार को आने वाले चुनावों में वोट न देने की अपील की है। दूसरे शब्दों में वे लोग विपक्ष के समर्थन में कैंपेन कर रहे हैं। अच्छा है। कम से कम यहां तो कोई बहाना नहीं है। ग्रेट।'

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर जवाब में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा है, जी हां, इसे डेमोक्रेसी कहा जाता है सर। स्वरा को जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'सहमत हूं, अगर दूसरों के ऐसा करने पर इसे असहिष्णुता न कहा जाए। जय हो और जय हिंद।'

 

lok-sabha-2019-anupam-kher

अनुपम खेर के ट्वीट पर एक्ट्रेस सोनी राजदान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लिखा, 'अनुपम, अगर आप मौजूदा सरकार से सहमत हो सकते हैं तो आपको क्यों लगता है कि दूसरे कुछ अलग कर रहे हैं।' सोनी को जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'प्रिय सोनी, यह सिर्फ ऑब्जर्वेशन था। कोई शिकायत नहीं।'

 

soni-razdan

इसके बाद एक्टर और CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने लिखा, 'तो अगर एक बार संवैधानिक तरीके से सरकार को चुन लिया जाए तो फिर विपक्ष या चुनाव की जरूरत ही नहीं रह जाती है? किसी लोकतंत्र में शासन कर रही सरकार को वोट न करने की अपील करना क्या एंटी नेशनल काम हो जाता है ? क्या ये हिटलर की विचारधारा है? आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment